अब जीरो एफआइआर की तर्ज पर डीएल...कहीं से भी बनवा लो
देश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब वह किसी भी जिले से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइसेंस उनके मूल पते पर पहुंच जाएगा। अभी तक लाइसेंस बनवाने के लिए संबंधित जिले का एड्रेस प्रूफ देना पड़ता है। लाइसेंस बनवाने के लिए बिजनेसमैन, नौकरीपेशा लोगों को डीएल बनवाने के लिए अपने मूल पते वाले जिले में जाना पड़ता है। यह व्यवस्था दिसंबर के शुरू तक लागू हो जाएगी।
 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप जिस जिले के रहने वाले हैं या जिस जिले के आपके प्रमाण पत्र बने हुए हैं, उसी जिले में जाकर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चक्कर काटने पड़ते थे। कई बार परेशान होने के बावजूद लोगों के डीएल नहीं बन पाते थे। अब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जो अपने जिले से बाहर रहकर नौकरी कर रहे हैं। उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो वह नौकरी वाले स्थान से ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय पर जाकर लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। फिंगर प्रिंट से लेकर ऑनलाइन फोटो खिंचवा सकते हैं। पहले कोई भी व्यक्ति अपने प्रमाण पत्र लेकर संभागीय कार्यालय में जाता था, तो उसे यह कहकर वापस भेज देते थे कि जिस जिले के रहने वाले हैं। उसी जिले में जाकर प्रक्रिया पूरी कराएं। उनकी मदद नहीं होती थी। लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाते थे। समय न होने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती थी।

आपके मूल पते पर पहुंचेगा डीएल
डीएल की प्रक्रिया को आप किसी भी जिले में पूरी कराएं, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद आपके मूल पते पर ही पहुंचेगा। इससे कई फायदे होंगे। वाहन से घटना करने वाले व्यक्ति को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। क्योंकि अधिकतर लोग अपने पते को बदलते रहते हैं। उसमें ऐसा नहीं कर पाएंगे।



अब किसी भी जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। जल्द ही यह नियम लागू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा और बिजनेसमैन लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा। - एसके जायसवाल, पीटीओ