थानों का चार्ज देने में भ्रष्टाचार के मैसेज वायरल होने के मामले में एसपी सिटी मनीष मिश्र ने अपनी जांच रिपोर्ट सोमवार को एसएसपी को सौंप दी। उक्त रिपोर्ट में एसएसपी के पीआरओ पंकज कुमार को भ्रष्टाचारियों को चार्ज देने का मैसेज वायरल कर अधिकारियों की छवि खराब करने का दोषी पाया गया है। एसएसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद पीआरओ के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि मैसेज वायरल होने के बाद एसएसपी ने बयान जारी किया था कि उनकी छवि खराब करने के लिए मैसेज वायरल किए गए हैं।
गत 11 नवंबर की शाम को एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के पर्सनल नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज फारवर्ड किए गए थे। उनमें आरोप लगाया गया था कि जिले में भ्रष्टाचारियों को थानों का चार्ज दिया जा रहा है। कुछ इंस्पेक्टर के बारे में तमाम बातें लिखकर एसएसपी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाया गया था। मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई थी। एसपी सिटी मनीष मिश्र ने बताया कि पीआरओ अपने बचाव में कोई ठोस सुबूत नहीं दे सका और यह भी नहीं बता सका कि उसे उक्त मैसेज किसने भेजे थे। उसने मोबाइल से व्हाट्सएप चैट भी डिलीट कर दी थी। एसपी सिटी के मुताबिक मुताबिक थाने का चार्ज न मिलने की कुंठा में ही पीआरओ ने मैसेज वायरल किए थे। अधिकारियों व महकमे की छवि खराब करना उसका मकसद था। पीआरओ द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचारियों को चार्ज देने के आरोप भी जांच में गलत निकले। एसपी सिटी का कहना है कि पीआरओ को दोषी ठहराते हुए जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी गई है। आगे की कार्रवाई उन्हें करनी है।
यह था मामला ...
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गत आठ नवंबर को चार थानों के एसएचओ बदले थे। लेकिन, अयोध्या मामले में फैसले की तिथि नौ सितंबर घोषित होने पर तबादला आदेश होल्ड कर दिए थे। तबादलों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं कि 12 नवंबर को मंगलवार को उक्त सूची जारी कर दी गई। लेकिन, सूची जारी होने से एक दिन पहले सोमवार शाम को एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के पर्सनल नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए मैसेज से हड़कंप मच गया। मैसेज में कप्तान द्वारा की जा रही ट्रांसफर पोस्टिंग पर सवाल खड़े किए थे। लिखा कि गाजियाबाद में आखिर भ्रष्टाचारियों को ही थानों का चार्ज क्यों दिया जा रहा है। मैसेज में एसएसपी व जिले के कई एसएचओ पर सवाल खड़े किए गए थे।
वर्जन ....
एसपी सिटी ने जांच रिपोर्ट सबमिट कर दी है, लेकिन अभी उसका अवलोकन नहीं किया जा सका है। एसपी सिटी के मुताबिक जांच में पीआरओ दोषी पाया गया है। रिपोर्ट के अवलोकन के बाद पीआरओ के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। - सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी
गाजियाबाद एसएसपी के खिलाफ मैसेज किए थे वायरल, अब पीआरओ पर गाज गिरनी तय