कम बजट में विदेश घूमने की तमन्ना रखने वाले ज्यादातर भारतीयों की पहली च्वॉइस भूटान होता है. भूटान की खूबसूरती और कम बजट में सैर इसकी वजह हो सकती है. लेकिन बहुत जल्द भूटान घूमना भारतीयों के लिए सस्ता नहीं बल्कि महंगा हो सकता है. भूटान सरकार 2020 में भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले टूरिस्ट का खर्च बढ़ा सकती है.
इसके बाद भारतीयों के लिए भूटान घूमना काफी महंगा हो जाएगा. अभी तक इन देशों के पर्यटकों से किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाता था. लेकिन अब टूरिस्ट से करीब 4,600 रुपये सस्टेनेबल डेवलपमेंट फी (एसडीएफ) के तौर पर वसूला जा सकता है.
इतना ही नहीं, पर्यटकों पर करीब 28,00 रुपये वीजा चार्ज भी लागू किया जा सकता है. बता दें कि ये शुल्क पहले फॉरेन देशों से आने वाले सभी टूरिस्ट पर समान रूप से लागू होता था, लेकिन अब यह खर्च भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले यात्रियों को भी देना पड़ सकता है.
टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक ये शुल्क लागू होने के बाद भूटान घूमने के लिए एक भारतीय यात्रिों को करीब 17,782 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चुकाने होंगे.