डोकलाम पर चीन से भिड़ंत के बाद भारत ने दिखाया दम, बना डाली 20km सड़क


डोकलाम विवाद सभी को याद ही होगा, साल 2017 में करीब 73 दिन तक भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच तनातनी बनी हुई थी. उस समय भारतीय सेना ने इस इलाके से चीनी सेना को कदम पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था. अब इस इलाके में भारत ने विकास की गाड़ी दौड़ा दी है.




दरअसल सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 2019 में लगभग 60 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण और विकास किया है. जिनमें डोकलाम के पास 19.72 किलोमीटर लंबी एक महत्वपूर्ण सड़क भी शामिल है.




साल 2019 बीआरओ की सबसे बड़ी उपलब्धियों में 19.72 किलोमीटर लंबी भीम बेस-डोकला सड़क का निर्माण करना रहा, जो भारतीय सेना को रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण डोकला बेस तक पहुंचने में मदद करेगी. यह सिक्किम में विवादित डोकलाम पठार के किनारे पर है, जहां पहुंचने में अब महज 40 मिनट लगेंगे, जबकि पहले इसमें सात घंटे लगते थे.