टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नए साल पर सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई कर ली है. पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की जानकारी दी.
हार्दिक पंडया की बात करें तो वह चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. पंड्या अब अपनी फिटनेस हासिल करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें इंडिया ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम में चुना गया है. वह सीनियर टीम के साथ भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा. इस दौरे पर पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पिछले साल अक्टूबर में सर्जरी कराने वाले हार्दिक कमर की चोट के कारण सितंबर 2019 से ही क्रिकेट से दूर हैं. यह स्टार ऑलराउंडर 2018 में एशिया कप से ही इस चोट से परेशान था. उन्होंने तब पहली बार जकड़न की शिकायत की थी.
हार्दिक अगर इंडिया ए की ओर से मैच फिटनेस साबित कर देते हैं तो उन्हें भारत की सीनियर टीम में जगह दी जा सकती है जो पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.