रमपुरा स्थित विद्युत वितरण खंड में कार्यरत एक संविदाकर्मी पर आईटीआई के फर्जी कागज लगाकर नौकरी पाने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने एसई से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
पावर कारपोरेशन में आए दिन कोई न कोई घपला सामने आता रहता है। कभी किसी घोटाले का जिन्न बाहर निकलता है तो कारपोरेशन की लापरवाही उजागर होती है। अधिकारी जांच तो करता है, लेकिन जांच में कु़छ भी सामने नहीं आता है। देवीपुरा निवासी कमल सिंह ने एसई से शिकायत करते हुए बताया कि रमपुरा स्थित विद्युत वितरण खंड षष्टम में एक संविदाकर्मी तैनात है। आरोप लगाया कि संविदाकर्मी ने नौकरी पाने के लिए आईटीआई के फर्जी कागज बनवाए थे, जिसके तहत उसकी नौकरी लगी थी। संविदाकर्मी को बिजली के अफसरों का सहयोग मिला हुआ है। जिस वजह से उससे कोई भी पूछताछ नहीं होती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अरोपी संविदाकर्मी के खिलाफ पहले भी कई बार जांच बैठ चुकी है, लेकिन आज तक जांच में कुछ नहीं हुआ।
गिरीश नारायण मिश्रा, एसई - मामला संज्ञान में नहीं हैं, अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच कराई जाएगी। गलत काम बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
फर्र्जी कागजात से पावर कारपोरेशन में कार्य कर रहा कर्मी